ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। सुशीला तिवारी के पास बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई। वही स्कूटी चला रहा बेटा सुरक्षित है।

मौके पर लोगों ने उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया।

जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए दिया है।

जानकारी के अनुसार काठगोदाम भूमिया मंदिर के पास रहने वाली ज्योति जंतवाल पत्नी राजेंद्र जंतवाल रविवार प्रातः 11:00 बजे के आसपास अपने बेटे के साथ रामपुर रोड स्थित टाइल्स की दुकान में जा रहे थे।

तभी अचानक सुशीला तिवारी अस्पताल के पास वह स्कूटी से नीचे गिर गई। जिससे पीछे से आ रही बस की चपेट में आकर ज्योति की मौत हो गई। महिला एलआईसी हल्द्वानी में काम करती थी और उनके पति राजेंद्र सिडकुल में काम करते हैं।

घटना की सूचना मिलते ही एलआईसी के तमाम अधिकारी और कर्मचारी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए और शोक संवेदनाएं व्यक्त कर परिवार को ढांढस बधाया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। समाचार लिखे जाने तक पोस्टमार्टम की कार्रवाई जारी रही।

यह भी पढ़ें :  नशा तस्करों के विरुद्ध पुलिस का अभियान जारी, दो शराब तस्कर गिरफ्तार
error: Content is protected !!