खबर शेयर करे -

ओखलकाण्डा के युवा कवि संजय परगाँई हुए देवनागरी सम्मान से सम्मानित 

बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति (अंतरराष्ट्रीय) द्वारा हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में वर्ष भर हिंदी भाषा में लेखन एवं उत्कृष्ट अवदान करने हेतु विकासखण्ड ओखलकाण्डा के सुरंग गांव निवासी कवि संजय परगाँई को बुलंदी संस्था के संस्थापक विवेक बादल बाजपुरी एवं संरक्षक पंकज शर्मा द्वारा देवनागरी सम्मान प्रदान किया गया l कवि संजय साहित्य के लिए समर्पित हैं, जिन्होंने कई मंचों पर कविता पाठ किया और बुलंदी के साथ नेपाल के कवियों संग भी अपनी कविताएं पढ़ी।

संजय की इस उपलब्धि पर उनके परिजनों और सोशल मीडिया के जरिए कई जनों ने खुशी जताते हुए बधाई प्रेषित की है। बताते चलें वर्ष 2021 में बुलंदी संस्था ने हिंदी के प्रचार -प्रसार हेतु 207 घण्टे का अनवरत कार्यक्रम आयोजित करवाया था l 

पिछले वर्ष 2022 में अनवरत 400 घण्टे का अंतरराष्ट्रीय वर्च्युअल कवि सम्मेलन करवाया है जिसमें दुनिया भर के 45 देशों के हिंदी कवियो ने सहभागिता की l जिसे विश्व रिकॉर्ड के रूप में इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा l बुलंदी संस्था उत्तराखंड के बाजपुर से संचालित होती है l

जो कि सहित्य जगत में वैश्विक स्तर पर प्रसिद्ध संस्थाओं में से एक है l हाल ही में बुलंदी संस्था ने सितंबर हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत मॉरिशस देश में भी हिंदी के उत्थान हेतु कार्यक्रम आयोजित करवाए साथ ही बुलंदी इस वर्ष मॉरिशस ,नेपाल,भारत सहित अरब देशों के विद्यालय एवं महाविद्यायों में 101 आयोजन की श्रृंखला आयोजित करवा रही है l

जिसमें युवाओं को हिंदी के प्रति लगाव हेतु चित्रांक प्रतियोगिता , निबंध प्रतियोगिता , भाषण प्रतियोगिता , स्वयं रचित काव्य प्रतिगोगिता आयोजित करवा रही है l

यह भी पढ़ें  दुःखद : वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त 3 की मौत एक घायल