ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत 

रानीखेत/खैरना। स्कॉलर्स होम अंतर विधालीय खेल – कूद के द्वितीय दिवस में 50m प्राथमिक बालक वर्ग प्रकाश नाथ गोस्वामी ने प्रथम तथा अभय सिंह ने द्वितीय स्थान, 50 M प्राथमिक बालिका वर्ग में प्राची बिष्ट ने प्रथम स्थान, लावन्या मेहरा ने द्वितीय स्थान तथा 100 M प्रथमिक बालक वर्ग में अभय सिंह ने प्रथम दिव्यांश परिहार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

प्राथमिक बालिका वर्ग में 100 M मे लावन्या मेहरा ने प्रथम स्थान तथा प्राची बिष्टने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक बालक वर्ग 2०० M में अभयसिंह ने प्रथम शिवा नेगी ने द्वितीय स्थान, २००M बालिका वर्ग में प्राची बिष्ट ने प्रथम स्थान लावन्या मेहरा ने द्वितीय स्थान तथा जूनियर बालक वर्ग में 400M में प्रियांभु नेगी ने प्रथम दिपांशु बिष्ट ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

बालिका वर्ग में 400 M मे संध्या करायत ने प्रथम स्थान, भूमिका जोशी ने द्वितीय स्थान, 800M दौड़ में जूनियर बालक वर्ग में प्रियांशु नेगी ने प्रथम तथा गौरव बिष्ट ने द्वितीय स्थान तथा 800M बालिका में संध्या करायत ने प्रथम स्थान भूमिका जोशी ने दितीय स्थान प्राप्त किया।

अभिभावक 200M दौड़ मे पूजा नेगी ने प्रथम प्रेमा नेगी ने द्वितीय तथा स्टॉफ 400 M रेस में लता बोहरा ने प्रथम तथा दीक्षा नेगी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जूनियर बालिका वर्ग कबड्डी में भूमिका सेवन ने निर्मला सेवन को पराजित किया।

स्टाफ – अभिभावक कबड्डी में स्कूल स्टाफ ने अभिभावक टीम को पराजित किया कार्यक्रम के अंत में अभिभावक- स्टाफ कुर्सी रेस में हेमलता लोहनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में यामिनी, पुष्या, लता, सिमरन, नेहा, दीक्षा, तनुजा हेमलता,आनन्द खाती, कृपाल विष्ट, कुबेर अमेरा आदि ने अपना सहयोग दिया ‘

यह भी पढ़ें :  नैनीताल में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे कार सवार
error: Content is protected !!