श्री राम मंदिर के लिए पुरोहित पद के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे, इसके लिए कुल तीन हजार लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया था।
इसमें से सवा दो सौ लोगों को मेरिट लिस्ट के आधार पर साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था।
साक्षात्कार में चुने गए लोगों को छह महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इसके बाद उन्हें आवश्यकतानुसार नियुक्त किया जाएगा।
श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से संचालित प्रशिक्षण योजना में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर थी। शनिवार से दो दिवसीय साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू की गयी है।तीर्थ क्षेत्र के रामकोट स्थित आवासीय
कार्यालय में आयोजित इस साक्षात्कार लिए प्रथम चरण में चयनित सवा दो सौ अभ्यर्थियों को उनके मोबाइल पर साक्षात्कार के लिए एक दिन पहले ही संदेश भेजा गया था । नियत समय पर पांच दर्जनसे अधिक अभ्यर्थी साक्षात्कार स्थल पर पहुंचे। इस साक्षात्कार का समय शनिवार को अपराह्न एक बजे नियत किया गया था।
यहां पहुंचे अभ्यर्थियों को सबसे पहले एक फार्म भरने के लिए दिया गया। इसमें फोटो भी लगाने का निर्देश था। अभ्यर्थियों द्वारा फार्म भरकर जमा करने के उपरांत उनकी सूची तैयार की गयी और फिर साक्षात्कार शुरू हुआ। यह साक्षात्कार रविवार को भी चलेगा।
योजना में तीन हजार ने किया आवेदन
श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष महंत गोविंद देव गिरि इस साक्षात्कार के लिए एक दिन पूर्व यहां पहुंचे। आवेदकों की मेरिट सूची तैयार कराकर साक्षात्कार के लिए सम्बन्धित अभ्यर्थियों के मोबाइल पर संदेश भिजवाया।
इस योजना में तीन हजार आवेदकों ने आवेदन किया था। पहले चरण में सवा दो सौ अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आवेदन किया था।