ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल/कालाढूंगी।‌ कालाढूंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत गैबुवा में दाबका पुल से पहले हुआ भीषण सड़क हादसा ।

करन आर्या 25 वर्ष व मोनिस 24 वर्ष गुल्लरभट्टी रामनगर निवासी की अनियंत्रित होकर डंफर पीछे से भिड़ी बाइक ।

करन आर्या निवासी गुल्लरभट्टी की मौके पर हुई दर्दनाक मौत।

कालाढूंगी थाना अंतर्गत बैलपड़ाव चौकी पुलिस ने मौके पर पहुँच कर घायल मोनीष को रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय रामनगर भेजा,

करन व मोनीष रामनगर से गैबुवा अपने निजी काम से जा रहे थे,

वही मोनीष का रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय रामनगर में उपचार जारी है।

वही करन आर्य की मौत पर घर मे मचा कोहराम

वही कालाढूंगी थाना क्षेत्र के बैलपड़ाव चौकी अंतर्गत गैबुवा में देर शाम की घटना।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल की युवा कार्यकारिणी का गठन
error: Content is protected !!