ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

उत्तर प्रदेश में सोमवार सुबह उन खालिस्तानी आतंकियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई, जो पंजाब में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला करके भागे थे। पुलिस एनकाउंटर में 3 खालिस्तानी आतंकी मारे गए हैं।

इस एनकाउंटर को अंजाम यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस ने मिलकर दिया है।

हथियार के साथ पकड़े गए खालिस्तानी

एक सरकारी बयान के अनुसार पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों से उत्तर प्रदेश पुलिस और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम के साथ एनकाउंटर हुआ हुआ है। इनके पास से दो एके-47 गन एवं दो ग्लॉक पिस्टल की बरामदगी हुई है। पुलिस की फायरिंग से तीनों अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनको प्राथमिकता के आधार पर तत्काल उपचार हेतु CHC पूरनपुर रवाना किया गया है। जहां इनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : (बड़ी खबर) नगर निगम चुनाव में आपत्तियों की भरमार, अब तक 82 आपत्तियां दर्ज

पुलिस एनकाउंटर में जिन तीन खालिस्तानी आतंकियों की मौत हुई है, उनके नाम इस प्रकार हैं-

  1. गुरविंदर सिंह पुत्र गुरुदेव सिंह, उम्र करीब 25 वर्ष निवासी मोहल्ला कलानौर, थाना कलानौर जिला गुरदासपुर, पंजाब
  2. वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि पुत्र रंजीत सिंह उर्फ जीता उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम अगवान थाना कलानौर जिला गुरदासपुर, पंजाब
  3. जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह उम्र करीब 18 वर्ष निवासी ग्राम निक्का सूर, थाना कलानौर जिला गुरदासपुर, पंजाब
यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : जगमीत सिह आनंद ने भाजपा से पेश की मेयर पद के लिए दावेदारी

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश ने पीलीभीत पुलिस के हवाले से बताया कि पंजाब के गुरदासपुर में ग्रेनेड/बम फेंकने की घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों के साथ जिला पुलिस तथा पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम की थाना पूरनपुर (पीलीभीत) क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई और इस दौरान पुलिस की गोली लगने से तीनों अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें :  धारचूला में लैंडस्लाइड, हाइवे पर लगी गाड़ियों की लंबी कतार
error: Content is protected !!