ब्रेकिंग न्यूज़
Education Icon Awards 2023 Logo
खबर शेयर करे -

उत्तराखंड के रुड़की स्थित शेफील्ड स्कूल में आयोजित उद्घोष शिक्षा का नया सवेरा कार्यक्रम में जनपद के परिषदीय स्कूलों के तीन शिक्षकों को टीचर्स आइकॉन अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

देशभर से 109 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

रविवार को रूड़की में कार्यक्रम में शिक्षा क्षेत्र में अपने अनुभवों और विशिष्ट क्रियाकलापों से बच्चों को रोचक, संदर्भ युक्त और तथ्यात्मक ढंग से सिखाने और नई शिक्षा नीति-2020 पर विशेष कार्य करने वाले अलग-अलग राज्यों से आए 109 नवाचारी शिक्षकों को टीचर्स आइकॉन अवॉर्ड और शिक्षाश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून ने सभी के प्रयासों की सराहना की। ग्लोबल यूनिवर्सिटी सहारनपुर के प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉ. पंकज कुमार मिश्रा और डॉ. बीकेएस संजय ने कहा कि शिक्षकों का यह प्रथम दायित्व एवं कर्तव्य है कि वह अपने यहां पढ़ने वाले सभी बच्चों को संवारे और सजाएं।

कार्यक्रम में अपने अनुभवों और विशिष्ट क्रियाकलाप करने के लिए जनपद के तीन शिक्षकों कंपोजिट स्कूल दमुपूरा से सहायक अध्यापक विनय कुमार पांडेय, उच्च प्राथमिक विद्यालय माला से सहायक अध्यापक देवेंद्र कन्हैया और कम्पोजिट विद्यालय भिलैया गांवखेड़ा के सहायक अध्यापक लाल करन को टीचर्स आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें :  देहरादूनः IAS और PCS अधिकारियों के दायित्व में बड़ा फेरबदल
error: Content is protected !!