ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। सड़क और चौराहे चौड़ीकरण का काम बहुत तेज़ी से चल रहा है, सड़क चौड़ीकरण की जद में आने वाले पाखड़ के पेड़ों को ट्रांसलोकेट किये जाने की प्रक्रिया हल्द्वानी रोड़वेज बस अड्डे के समीप से प्रारंभ हो गयी है।

सबसे पहला काम पेड़ो की प्रूनिंग करने के बाद एंटी फंगल ट्रीटमेंट दिया गया है और जड़ों के आस पास खुदान करके प्रक्रिया का पहला फेज़ शुरू कर दिया गया है, इसके अलावा पेड़ो को काटने का काम, पेड़ो की लॉपिंग किये जाने का काम किया जा रहा है।

सड़क के दोनों तरफ 10-10 मीटर की नाप पर आने वाले अतिक्रमण को हटाया जा रहा है जिसकी जद में कई सरकारी संपती ( बेस अस्पताल, स्टेडियम,) शामिल हैं, सड़क चौड़ीकरण की जद में आने वाले बिजली के पोल को भी शिफ्ट करने का काम रोजाना किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :  मंत्री के आदेशों को गंभीरता से नहीं लेते मिशन निदेशक महेंद्र पाल - दीपक करगेती
error: Content is protected !!