ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

उत्तराखंड शासन ने रविवार को 22 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) आईएफएस, सचिवालय सेवा सहित 44 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं।

आईएएस आशीष कुमार भटगाई काे पिथौरागढ़, ललित मोहन रयाल को नैनीताल, गौरव कुमार को चमोली, अंशुल सिंह को अल्मोड़ा और आकांक्षा कोंडे को जिलाधिकारी बागेश्वर बनाया गया है।

संयुक्त सचिव राजेन्द्र सिंह पतियाल की ओर से जारी स्थानांतरण आदेश में आईएएस दिलीप जावलकर से सचिव ग्राम्य विकास, ग्रामीण निमार्ण विकास और डॉ. वीवी आरसी पुरुषोतम से निदेशक मतस्य विभाग और चंद्रेश कुमार यादव से सचिव पंचायती राज व आयुक्त खाद को हटा लिया गया है। इन सभी के शेष पदभार यथावत हैं।

इसके अलावा रणवीर सिंह चौहान से महानिदेशक कृषि एवं उदयान विभाग से बदल कर आयुक्त खादय की जिम्मेदारी दी गई है।

आईएफएस पराग मधुकर धकाते को विशेष सचिव पंचायती राज बनाया गया है। धीराज सिंह गब्र्याल को वर्तमान दायित्व के साथ सचिव ग्राम्य विकास, ग्रामीण निमार्ण विकास और सोनिका को उपाध्यक्ष हरिद्वार विकास रुड़की विकास प्राधिकरण को दिया गया है।

आईएएस विजय कुमार जोगदण्डे को अपर सचिव राजस्व से हटा लिया गया है। जिलाधिकारी नैनीताल वंदना को महानिदेशक कृषि एवं उदयान विभाग व अपर सचिव नियोजन पद पर नियुक्त किया गया है।

विनित कुमार को अपर सचिव श्रम, हिमांशु खुराना को अपर सचिव वन की जिम्मेदारी दी गई है।

आलोक कुमार पाण्डेय को अल्मोड़ा जिलाधिकारी से हटाकर उन्हें मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीएमजीएसवाई अपर सचिव, निदेशक हिल्टृान और संदीप तिवारी को चमोली जिलाधिकारी से बदलकर निदेशक समाज कल्याण हल्द्वानी पद पर नियुक्त किया गया है।

रवनीत चीमा को अपर सचिव पुर्नगठन विभाग और जिलाधिकारी विनोद गिरी गोस्वामी को बदलकर अपर सचिव शहरी विकास और निदेशक शहरी विकास निदेशालय देहरादून भेजा गया है।

श्रीप्रकाश भट को वर्तमान के साथ आयुक्त दिव्यांगजन उत्तराखंड की जिम्मेदारी दी गई है। दीप्ति सिंह से निदेशक उदयान का अतिरिक्त प्रभार बदल दिया गया है।

आदेश के अनुसार पीसीएस ललित नारायण मिश्र को मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार और जय भारत सिंह को मुख्य विकास अधिकारी उत्तरकाशी की जिम्मेदारी दी गई है। सुंदर लाल सेमवार को उदयान निदेशक बनाया गया है। युक्ता मिश्रा को अपर जिलाधिकारी अल्मोड़ा और कृष्ण नाथ गोस्वामी को अपर जिलाधिकारी चंपावत व ऋचा सिंह को उप जिलाधिकारी उधमसिंह नगर, सोहन सिंह को उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग, चतर सिंह को उप जिलाधिकारी पौड़ी, अनिल कुमार चनयाल को उप जिलाधिकारी बागेश्वर बनाया गया है। परितोष वर्मा को नगर आयुक्त हल्द्वानी बनाया गया है। चंद्र सिंह धर्मशक्तू को निदेशक मतस्य और गिरधारी सिंह रावत को अपर सचिव कार्मिक और सर्तकर्ता विभाग दिया गया है।

इसके अलावा सचिवालय सेवा के मायावती ढकरियाल को अपर सचिव और निदेशक भाषा बनाया गया है।

संतोष बड़ोनी को निदेशक सचिवालय प्रशिक्षण संस्थान और सुनील सिंह को अपर सचिव राजस्व सचिवालय प्रशासन का काम मिला है।

यह भी पढ़ें :  राज्य स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने उत्तराखंड को दिया 8260 करोड़ रुपये का तोहफा, कई परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास
error: Content is protected !!