खाने के होटल में परोसी जा रही थी शराब, रामनगर पुलिस ने चखाया स्वाद
पुलिस एक्ट के अंतर्गत किए 5 लोगों के चालान
नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा आगामी होली पर्व के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए सभी प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में चैकिंग कर होटल ढाबों/सार्वजनिक स्थानों में शराब पीने/पिलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।
सुनील सिंह धानिक प्रभारी चौकी पीरुमदारा द्वारा चैकिंग के दौरान पीरुमदारा क्षेत्र में होटल में शराब पिलाने पर 4 होटल मालिकों, तथा शराब पी रहे एक व्यक्ति (कुल 5 लोगों का) का सार्वजनिक स्थान में शराब पीने/पिलाने पर पुलिस एक्ट के अंतर्गत चलानी कार्यवाही की गई।