ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नई दिल्ली। संसद के लोकसभा की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में सिक्योरिटी से जुड़े 7 कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। लोकसभा सचिवालय ने 13 दिसंबर 2023 को संसद की सुरक्षा उल्लंघन मामले में 8 कर्मियों को निलंबित किया।

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा उल्लंघन को लेकर संसद के अंदर वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक की। जबकि विपक्षी नेता दोनों सदनों में बयान देने की मांग कर रहे हैं।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में विपक्षी नेताओं की बैठक हुई। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक की। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और अनुराग ठाकुर मौजूद रहे।

2001 के संसद आतंकवादी हमले की बरसी के दिन 13 दिसंबर को संसद सुरक्षा उल्लंघन का मामला सामने आया। जब दो आरोपी सागर शर्मा और मनोरंजन डी, शून्यकाल के दौरान सार्वजनिक गैलरी से लोकसभा कक्ष में कूद गए थे और कनस्तरों से पीली गैस छोड़ी और सांसदों द्वारा पकड़े जाने से पहले नारे लगाए।

संसद सुरक्षा उल्लंघन की घटना पर विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच लोकसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्षी सांसदों ने इस घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की भी मांग की।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि कल सदन में जो कुछ हुआ उससे हम सभी चिंतित हैं। सदन की सुरक्षा लोकसभा सचिवालय की जिम्मेदारी है।

यह भी पढ़ें :  भीमताल: रौशिला गांव में लोगों की मोटरसाइकिल फूकने का आरोपी गिरफ्तार,आखिर आरोपी ने किसकी शह पर किया दुस्साहस?
error: Content is protected !!