अल्मोड़ा में सूर्य मंदिर में 12 जनवरी को होगा विशाल भंडारे का आयोजन।
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
भारत का सबसे दूसरे सूर्य मंदिर में 12 जनवरी का होगा विशाल भंडारे का आयोजन
नैनीताल से सूर्य मंदिर 82 किलोमीटर, अल्मोड़ा से 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैँ। कहां जाता है कि सूर्य मंदिर डेढ़ सौ साल पुराना मंदिर हैँ।
सूर्य मंदिर बड़ा दीप्त के नाम से प्रसिद्ध है। और यहां पूर्वाभिमुख सूर्य मंदिर कुमाऊं क्षेत्र के विशालतम एवं ऊंचे मंदिर में से एक है जिसका निर्माण संभवत मध्यकालीन कत्युरी शासक कटारमल द्वारा कराया गया था ।
जो इस समय मध्य हिमालय क्षेत्र में से शासन कर रहे थे। जो जब विभिन्न समूह में लगभग 45 छोटे बड़े मंदिरों का निर्माण अलग- अलग काल में किया गया था। इसके साथ ही मुख्य मंदिर की संरचना तीर्थ है जो वर्गाकार गर्भ ग्रह के साथ नागर शैली के वक्ररेखीय शिखर सहित निर्मित है।
जबकि वस्तु लक्षणों एवं स्तंभों पर उत्तीकरण अभिलेखों के आधार पर मंदिर तिथि 13वीं सती या 21वीं सती रखी जा सकती है।
सूर्य मंदिर के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से लाखों की संख्या में पर्यटक भगवान सूर्य के दर्शन करने के लिए यहां आते हैं।
12 जनवरी हर साल सूर्य मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटक लाखों की संख्या में प्रसाद ग्रहण करने के लिए पहुंचते हैं।
इस बार भी 12 जनवरी को मंदिर समिति के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया। यह धार्मिक स्थल पर्यटन के लिहाज से बहुत ही सुंदर है।
हिमालय की चोटियों से लेकर तराई तक अनेक प्रकार के मठ मंदिर श्रद्धालुओं को आकर्षित करती है।