रानीखेत से देहरादून जा रहे स्याल्दे के युवक की दर्दनाक हादसे में रानीखेत में बस के अंदर हुई मौत
टूटा खिड़की का कांच युवक की गर्दन में घुसा गंभीर रूप से घायल युवक की अस्पताल में मौत
अल्मोड़ा। रानीखेत से देहरादून जा रही एक रोडवेज बस में बैठे 21 वर्षीय छात्र का तीव्र मोड आने पर सिर खिड़की के शीशे से सिर टकरा गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल छात्र को चालक-परिचालक ने तत्काल रानीखेत राजकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक स्याल्दे ब्लॉक के सराईखेत मटखानी निवासी 21 वर्षीय रोहित रावत पुत्र दान सिंह रावत रानीखेत पीजी कॉलेज में पढ़ाई करता था। गुरुवार अपराह्न साढ़े तीन बजे वह रोडवेज बस से देहरादून जा रहा था।
बस में रोहित का जी मिचलने लगा, जिस कारण उसने अपना सिर बस की खिड़की से बाहर कर लिया। रानीखेत से करीब आठ किलोमीटर दूर पन्याली के पास उल्टी आने पर युवक ने अपना सर खिड़की से बाहर निकाला तीव्र मोड़ आने पर ड्राइवर द्वारा ब्रेक लगाने पर युवक सिर खिड़की के शीशे से टकरा गया।
खिड़की का शीशा टूटने के बाद उसका सिर बस के एंगल से टकरा गया। जिससेे युवक सिर व गर्दन में शीशेे के टुकड़े से सेेेेेेेे रक्तस्राव हो गया।
छात्र की चीख सुन बस के चालक ने तत्काल बस रोक दी और छात्र को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
जहां प्राथमिक उपचार के बाद छात्र को रोडवेज बस से ही रानीखेत राजकीय अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
