ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

वाणिज्य विभाग द्वारा छात्र/छात्राओं के लिए अभीविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया

रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत

रानीखेत। वाणिज्य विभाग द्वारा छात्र/छात्राओं के लिए अभीविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) पुष्पेश कुमार पांडे द्वारा नवागंतुक छात्र/छात्राओं को महाविद्यालय में होने वाले शैक्षणिक कार्यकलापों तथा अन्य गतिविधियों जैसे उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति, एनसीसी, एनएसएस,क्रीड़ा आदि के बारे में अवगत कराया गया।

कार्यक्रम में विभाग प्रभारी डॉ० दिनेश चंद्र द्वारा वाणिज्य विभाग में पढ़ाए जाने वाले प्रश्न-पत्रों तथा विभागीय स्तर पर होने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में नवागंतुक छात्र-छात्राओं को अवगत कराया एवं उनको सभी विभागीय गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का अनुरोध किया।

शासन द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में छात्रों को कक्षा में न्यूनतम उपस्थित 75 प्रतिशत की अनिवार्यता से भी अवगत कराया। वाणिज्य विभाग के अन्य प्राध्यापको डॉ० बसंत नेगी द्वारा पुस्तकालय, वाचनालय तथा पुस्तकों के वितरण से संबंधित जानकारी प्रदान की।

वहीं डॉ० राहुल चंद्रा द्वारा विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उनको वाणिज्य विषय का शिक्षा तथा कारोबार में महत्व बताते हुए एनएसएस, एनसीसी, एवं खेलकूद में अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित करने पर जोर दिया, डॉ० बुशरा मतीन द्वारा विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं।

उपयोजना के द्वारा संचालित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, गौरव देवी योजना आदि से संबंधित जानकारियां प्रदान की, इसके अलावा डॉ० रोहित जोशी द्वारा आंतरिक मूल्यांकन, व्यक्तित्व के विकास, एबीसी आईडी, समर्थ पोर्टल आदि विषयों के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार पूर्वक बताया।

अंत में विद्यार्थियों द्वारा अपना एक सूक्ष्म परिचय अपने साथियों तथा प्राध्यापको के सम्मुख प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन विभाग प्रभारी डॉ० दिनेश चंद्र द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : दमुवाढूंगा में भूमि अधिकारों को लेकर आंदोलन की चेतावनी

You missed

error: Content is protected !!