ब्रेकिंग न्यूज़
हल्द्वानी : साइबर ठग ने युवती को क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने का झांसा देकर खाते से उड़ाए लाखों रूपए….…….नैनीताल : जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में श्री नंदा देवी महोत्सव के आयोजन के संबंध में बैठक आयोजितडा.आई.डी.भट्ट ने गोविन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान के कार्यकारी निदेशक का पदभार किया ग्रहणब्रेकिंग न्यूज़ : हरिद्वार में प्रेम का खौफनाक अंत, सनकी प्रेमी ने सरेराह प्रेमिका का काटा गलाभीमताल : राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरू ने पंचायत चुनाव में सत्ता पक्ष से जुड़े लोगों द्वारा प्रत्याशियों को धमकाने का लगाया आरोप, रिटर्निंग ऑफिसर को लिखा पत्र, निष्पक्ष चुनाव की मांग…
खबर शेयर करे -

नैनीताल में डॉ नरसिंह गुंज्याल ने कुमाऊं स्वास्थ्य निदेशक का कार्यभार संभाला, डॉ एम एस दुग्ताल ने पुष्प गुच्छ देखकर स्वागत किया

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल।  डॉ. नरसिंह गुंज्याल ने कुमाऊं स्वास्थ्य निदेशक का कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि कुमाऊं में स्वास्थ्य सविधाओं को बेहतर बनाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।

विभाग के रिक्त चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ के पदों पर नियुक्ति को लेकर शासन स्तर पर संपर्क करने के साथ ही प्रभावी पैरवी की जाएगी। मरीजों को बेहतर उपचार के लिए भी हर संभव पहल की जाएगी।

पिथौरागढ़ जिला अस्पताल से नैनीताल स्थित स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊ मंडल के पद पर पदोन्नत हुए डॉ. नरसिंह गुंज्याल ने कार्यभार गृहण कर लिया है।का

र्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से हुई वार्ता में उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार लाने के साथ ही रिक्त पदों को भरना उनकी प्राथमिकता रहेगी। कुमाऊं मंडल के दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों को उपचार के लिए हल्द्वानी व अन्य बड़े निजी अस्पतालों के चक्कर काटने पड़ते हैं।

उनका प्रयास दूरस्थ क्षेत्रों में स्थापित पीएचसी व सीएचसी में सुविधाओं का विस्तार हो। कर्मचारी हितों को लेकर भी वह हर जिला स्तरीय अधिकारियों व अस्पताल के सीएमओ व पीएमएस से समस्याओं को लेकर चर्चा करेंगे तथा उनके निराकरण के प्रयास भी करेंगे।

इससे पूर्व बीडी पांडे अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ एमएस दुग्ताल व डॉ वीके पुनेरा ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : पर्यटक ने स्कूटी समेत खाई में गिरने का नाटक कर पुलिस को खूब छकाया

You missed

error: Content is protected !!