ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

थाना बनभूलपुरा पुलिस द्वारा यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले तथा नाबालिको के विरुद्ध एमवीएक्ट के अन्तर्गत की गयी प्रभावी कार्यवाही

नैनीताल।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा  द्वारा सडक दुर्घटनाओ को कम करने के उद्देश्य से जनपद नैनीताल स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है।

 हरबंस सिंह, एस०पी०सिटी हल्द्वानी व  भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में थानाध्यक्ष  नीरज भाकुनी के नेतृत्व में थाना बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रार्न्गत गाँधी नगर, इन्द्रानगर फाटक, ला0न0 17 ,गोपाल मन्दिर , गौला पुल, ताज चौक, ला0न0 08, चोरगलिया रोड, किदवई नगर मे पुलिस टीम के साथ यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले तथा नाबालिको द्वारा वाहन चलाने सडक दुर्घटनाओ मे कमी लाने जाने हेतु वाहन चेकिंग 58 चालान कर संयोजन शुल्क 25000 रूपया वसूल किया गया तथा नावालिको द्वारा बेतरतीव गली/ मौहल्लो मे वाहन चलाने पर 04 वाहनो को सीज कर उनके अभिभावको के कोर्ट चालान तथा 02 आटो को सीज किया गया।

यह भी पढ़ें :  मौसम विभाग ने साल के अंत में पूरे प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की जताई संभावना
error: Content is protected !!