ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

 हल्द्वानी। नगर निगम पुलिस एवं प्रशासन के संयुक्त अभियान से बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने के लगातार प्रयास किया जा रहे हैं।

शनिवार को भी मुख्य नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में बाजार में ताबड़तोड़ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया ।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : बीएलएम एकेडमी में महिला दिवस का पर कार्यक्रम आयोजित

इस दौरान फुटपाथ पर और दुकानों के बाहर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई और सामान भी जप्त किया गया।

मुख्य नगर आयुक्त ने बताया कि पिछले लंबे समय से लगातारबाजार में व्यापारियों को और अवैध पार्किंग करने वालों को समझाया जा रहा है। कि वह अतिक्रमण और अवैध पार्किंग ना करें लेकिन उसके बावजूद भी लोग मानने को तैयार नहीं है।

लिहाजा अब प्रशासन को सख्त कदम उठाना पड़ रहा है।

नगर आयुक्त ने कहा कि जब तक शहर के फुटपाथ चलने लायक नहीं हो जाते शहर की सड़कों के किनारे अतिक्रमण समाप्त नहीं हो जाता तब तक यह अभियान लगातार जारी रहेगा। 

error: Content is protected !!