ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

मौसम विभाग ने शनिवार को उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में 2,500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर शीतलहर चलने और भारी हिमपात का अनुमान जताया है।

देहरादून। जिले में मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के बाद प्रशासन ने कक्षा 12 तक के सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी स्कूलों के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों को 28 दिसंबर 2024 से 4 जनवरी 2025 तक बंद रखने का आदेश दिया है।

भारत मौसम विभाग और एनडीएमए के पूर्वानुमान के अनुसार, जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और अन्य क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जिससे शीतलहर का प्रभाव बढ़ सकता है। 

इस परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने बच्चों की सुरक्षा और शीतलहर से बचाव के मद्देनजर यह फैसला लिया।

जिला शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। यह निर्णय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत लिया गया है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।

मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर चमोली जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।

अपर जिला सूचना अधिकारी रविन्द्र नेगी ने बताया कि भारी हिमपात व शीतलहर के मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के पूर्वानुमान को देखते हुए जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर शनिवार को चमोली जिले में पहली कक्षा से 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी, गैर- सरकारी, निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।

पहाड़ी राज्य में देहरादून सहित विभिन्न जिलों में शुक्रवार को बादल छाए रहे, जिससे ठंड बढ़ गई। राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिलों में भी भारी हिमपात और शीत लहर चलने का अनुमान जताया गया है।

यह भी पढ़ें :  रेलवे में 32438 ग्रुप डी पदों पर भर्ती , आवेदन का जानें पूरा प्रॉसेस
error: Content is protected !!