ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

उत्तरकाशी में 17 दिन के बाद तरल में फंसे 41सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकल गया सफल हुआ

पहाड़ तोड़ ऑपरेशन 17 दिन के बाद मजदूरों को दोबारा जिंदगी मिली।

45 मिनट में सभी मजदूरों को बाहर निकल गया प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रेस्क्यू में लगे सभी लोगों का आभार व्यक्ति किया

रिपोर्टर- गुड्डू सिंह ठठोला

उत्तरकाशी। सुनकयारा में क्षतिग्रस्त हुई टनल में फंसे 41 मजदूरो के सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया सुरंग में फंसे टनकपुर के मजदूर पुष्कर एरी के परिवार वालों ने भी राहत की साँस ली है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा चंपावत के सीमांत टनकपुर क्षेत्र के छिनीगोट ग्राम निवासी पुष्कर सिंह एरी क्षतिग्रस्त हुई सुरंग में मजदूर का कार्य करता है। और बीते 17 दिनों से क्षतिग्रस्त सुरंग में कैद था।

जिसकी सूचना मिलने के बाद से ही पुष्कर के माता-पिता ने पुष्कर की चिंता में खाना पीना ही त्याग दिया था। पुष्कर के बड़े भाई इस समय सुरंग हादसे की जगह पर ही मौजूद हैं। तो वहीं पुष्कर के अन्य परिजन भी पुष्कर की चिंता में परेशान थे।

जिसके चलते बीते दिनों पुष्कर के परिजनों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी उनके बेटे पुष्कर एवं अन्य 40 मजदूरों का जल्द से जल्द रेस्क्यू किए जाने की अपील की थी।

जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर दौरे के दौरान पुष्कर के परिजनों से भेंट कर उन्हें उनके बेटे की कुशलता का आश्वासन दिया गया था साथ ही जल्द से जल्द सभी मजदूरों के रेस्क्यू का भरोसा भी दिया गया था।

आज जब पुष्कर के माता-पिता को इस बात की सूचना मिली कि क्षतिग्रस्त हुई टनल से मजदूरों के निकलने का सिलसिला शुरू हो गया है तो उन्होंने खुशी जताते हुए ईश्वर एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : भारतीय जनता पार्टी मंडल के अंतर्गत पांच बूथों के अध्यक्ष और 12 सदस्यों का चुनाव संपन्न
error: Content is protected !!