ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में अब चंद घंटे ही शेष रह गए हैं। रामनगरी में आज प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी तरह की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं।

बड़ी संख्या में वीवीआईपी के आगमन को देखते हुए 20 जनवरी से ही बाहरी लोगों के शहर में आने पर रोक लगा दी गई. यहां पर इस पावन पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह भी है, लेकिन प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या का मौसम कैसा रहेगा.

पीएम मोदी समेत देशभर के करीब 7 हजार दिग्गज हस्तियां प्राण प्रतिष्ठा पर अयोध्या धाम में रहेंगी. ऐसे में सभी की नजर इस पर रहेगी कि इस दिन यहां पर मौसम का मिजाज कैसा रहेगा. एक्यूवेदर डॉट कॉम के अनुसार, सोमवार को आंशिक रूप से शहर में बादल छाए रहेंगे. रविवार की तुलना में सोमवार को मौसम थोड़ा बेहतर रहने का अनुमान है. बारिश की कोई संभावना नजर नहीं आएगी.

आसमान में छाए रहेंगे हल्के बादल

हालांकि इस दिन यहां पर सूरज थोड़ा धुंधला दिखाई देगा. यहां पर एक बजे के समय आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं. हल्की हवा चलने के भी आसार हैं. दोपहर में 13 किलोमीटर प्रति घंटे के स्पीड से हवा चल सकती है. अयोध्या धाम का सोमवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है. शहर का इस समय औसतन अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियम और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहा है।

मंदिर के हर कोने को फूलों से सजाया गया है (PTI)

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक आयोजन को लेकर शहर को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है और इस प्रतीक्षित समारोह में आयोजित होने वाले धार्मिक अनुष्ठानों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे, जो सोमवार की सुबह पहुंचेंगे. समारोह के अगले दिन मंगलवार को यह मंदिर आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.

दोपहर 12.20 बजे शुरू होगा आयोजन

यह समारोह दोपहर 12.20 बजे शुरू होगा जिसके एक बजे तक चलने की संभावना है। आयोजन के बाद पीएम मोदी मौजूद संतों और प्रतिष्ठित हस्तियों को संबोधित करेंगे।

इससे पहले श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से जानकारी दी गई कि रविवार को रामलला की मूर्ति को अलग-अलग तीर्थ स्थलों से लाए गए औषधियुक्त और पवित्र जल से भरे 114 घड़ों से स्नान कराया गया।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने शहर में चलाया सत्यापन अभियान,300 से अधिक श्रमिकों का किया सत्यापन
error: Content is protected !!