अल्मोड़ा जिले में सोमवार को एक बस के गहरी खाई में गिर जाने से 36 यात्रियों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए. घायलों में चार की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
अधिकारियों ने बताया कि घटना के वक्त 43 सीट वाली बस में करीब 63 लोग सवार थे. उन्होंने बताया कि बस में क्षमता से अधिक यात्रियों का होना दुर्घटना का कारण हो सकता है।
जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने बताया कि गढ़वाल मोटर ओनर्स एसोसिएशन द्वारा संचालित 43 सीटों वाली बस गढ़वाल क्षेत्र में पौड़ी से कल शाम रवाना हुई थी और लगभग 250 किलोमीटर दूर कुमाऊं में रामनगर जा रही थी. यह दुर्घटना सुबह करीब आठ बजे हुई. अधिकारी ने बताया कि बस अपने गंतव्य रामनगर से सिर्फ 35 किलोमीटर दूर थी जब यह अल्मोड़ा के मार्चुला क्षेत्र में 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
10 महिलाओं की मौत
दुर्घटनास्थल से प्राप्त फोटो हादसे की भयावहता को दर्शाते हैं. वाहन जंगल से घिरे इलाके में चट्टानी ढलान से लुढ़कते हुए क्षतिग्रस्त हो गया और एक नाले से कुछ ही दूरी पर रुक गया. कुछ तस्वीरों में बचावकर्मी यात्रियों को बस से बाहर निकालने का प्रयास करते दिख रहे हैं. दुर्घटना में जांन गंवाने वालों में 10 महिलाएं थी।
प्रधानमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये तथा घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये तथा घायलों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।
घायलों को रामनगर में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है. अल्मोड़ा जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि गंभीर रूप से घायल चार लोगों में से तीन को विमान से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश और एक को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया।
पाल के मुताबिक, घटना के वक्त 43 सीट वाली बस में करीब 60 लोग सवार थे. उन्होंने बताया कि बस में क्षमता से अधिक यात्रियों का होना दुर्घटना का कारण हो सकता है. रामनगर के अस्पताल में डॉक्टर, नर्स और चिकित्सा कर्मी पूरी तत्परता से घायलों का इलाज करने में जुटे रहे।
एसटीएच में लाए गये बस हादसे के तीन घायल
अल्मोड़ा के सल्ट में सुबह हुए दर्दनाक बस हादसे के घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल शिफ्ट किया गया है। अब तक तीन गंभीर रूप से घायल यात्रियों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती किया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई सुशीला तिवारी अस्पताल में मौजूद है, उन्होंने सभी घायलों को प्राथमिकता के आधार पर उपचार दिए जाने को लेकर निर्देश दिए। इस दौरान सुशीला तिवारी अस्पताल के प्राचार्य ने भी तत्काल सभी मरीजों को इमरजेंसी में भर्ती कराकर उपचार शुरू कराया। बताया जा रहा है कि अभी और घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में शिफ्ट किया जा सकता है। जिसके लिए प्रशासन और अस्पताल प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है।
पौडी गढवाल से ज्यादा यात्री
सारड बैंड के पास हादसे की सूचना पर सीएम समेत कई जनप्रतिनिधियों ने शोक जताया है. बस के अंदर सवार यात्रियों में जिन लोगों की मौत हुई है उनमें से ज्यादातर पौडी गढवाल के रहने वाले हैं. कुछ यात्री नैनीताल के भी रहने वाले थे. एक यात्री दिल्ली के बोराड का बताया जा रहा है. 2 यात्री अल्मोड़ा के हैं. एसएसपी अल्मोड़ा समेत कई अधिकारी भी हादसे के वक्त मौके पर पहुंचे थे. अधिकारियों ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।