ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

अल्मोड़ा बस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा एक्शन लिया है। दरअसल, धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।

इसके साथ ही उन्होंने आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए हैं। बता दें कि आज सुबह गढ़वाल मोटर आनर्स की एक बस पौड़ी गढ़वाल के धूमाकोट से रामनगर आ रही थी। इसी दौरान खूपी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो कर गहरी खाई में जा गिरी। बस में 35 से 40 लोग सवार थे।

इस हादसे में 20 लोगों के मारे जाने की सूचना है। बताया जा रहा है कि पांच से सात शव बाहर निकाले जा चुके हैं। दुर्घटनाग्रस्त बस के अदंर फंसे शवों को कटर से काट कर बाहर निकाला जा रहा है। मृतक के परिजनों को मिलेगा 4-4 लाख रुपए का मुआवजा मौके पर राज्य आपदा प्रबंधन बल (एसडीआरएफ) सल्ट और रानीखेत पुलिस के अलावा प्रशासन की टीमें राहत व बचाव कार्य में लगी हुई हैं। उधर, सीएम धामी ने इस हादसे में आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। सीएम ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें :  दिल्ली में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, एक ही परिवार के तीन सदस्यों को बेरहमी से उतारा मौत के घाट
error: Content is protected !!