ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

अल्मोड़ा। दन्या क्षेत्र के अंतर्गत आधी रात में गोशाला में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जबकि घर में परिवार के लोग अग्निकांड से अनभिज्ञ होकर गहरी नींद में सो रहे थे। गश्त में निकली पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच परिवार के लोगों को जगाया।

बीते गुरुवार की देर रात दन्यां पुलिस बाजार क्षेत्र में गश्त ड्यूटी पर थी। रात करीब एक बजे पुलिस को बाजार के समीप आटी गांव में एक घर से आग की लपटें उठती दिखाई दी।

धुएं का गुब्बार और आग की लपटें देखकर पुलिस गांव की ओर भागी। पुलिस मौके पर पहुंची तब तक गोशाला की छत पर रखे घास के ढेर में भीषण आग लगी हुई थी।

पुलिस ने आस-पास के लोगों को उठाया

पास में स्थित घर में सभी लोग सो रहे थे। किसी को भी आग लगने की जानकारी नहीं थी। पुलिस ने संबंधित घर और आस-पास के लोगों को उठाने के लिए आवाज देकर उठाया।

इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू अभियान चला गोशाला में फंसी एक गाय, पांच बकरियों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद ग्रामीणों के साथ मिलकर आग को पूरी तरह से बुझाया। मवेशियों की जान बचाते हुए बड़े अग्निकांड की घटना को टाला।

गृह स्वामी ने बताया कि मवेशियों के लिए धुआं लगाया था, हो सकता है रात में वह पूरी तरह से बुझा नहीं। अंदर चिंगारी फिर से भड़क गई, जिससे सूखी घास में आग लगी। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक पुष्कर खाती, हेड कांस्टेबल गोपाल गिरी आदि रहे।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : कलश यात्रा के दौरान शहर का यातायात रहेगा डायवर्ट, यातायात प्लान देखकर ही निकलें

You missed

error: Content is protected !!