ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नौनैनीताल में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने अपराध को लेकर पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

 नैनीताल।  एसएसपी ने आज जिले की अपराध की समिक्षा की है..नैनीताल पुलिस लाइन में एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली है और क्राइम को कम करने के निर्देश जारी किये हैं।

बैठक के दौरान एसएसपी ने निर्देश दिये हैं कि चोरियों पर लगाम लगाएं और ओवरलोडिंग की सघन चैकिंग करें..वहीं थाने चौकियों को 24 घंटे एक्टिव मोड़ में रहने के साथ कहा गया है कि पीडित पक्षों की सुनवाई सही तरिके से मुकदमा दर्ज करें।

क्योंकि इसी से आम तौर पर पुलिस की छवि खराब हो रही है। इसके साथ ही एसएसपी नैनीताल ने कहा जो पुलिस मुख्यालय से निर्देश मिले हैं उनका पालन करें और नशे पर अपने क्षेत्रों में अंकुश लगाएं।

बैठक के दौरान सभी पुलिस स्टेशनों को कहा गया है कि आने वाले दिनों में क्रिसमस थर्टी फस्ट जैसे बड़े इवेंट हैं और लगातार कैंचीधाम नैनीताल लोग आ रहे हैं तो यातायात का प्रबंधन बेहतर करें ताकि सुखद टूरिज्म का संदेश दिया जा सके
महिला उत्पीड़न और घरेलू हिंसा संबंधी मामलों की ग्रैविटी के अनुकूल जांच कार्यवाही करें। मारपीट के मामलों में कड़ा रुख अपनाए। कानून व्यवस्था ड्यूटी के लिए प्रभावी मैनपावर मैनेजमेंट करें।

पॉजिटिव वातावरण और कंस्ट्रक्टिव विचारधारा विकसित करें। अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों को बेहतर लाइफस्टाइल रखने, टाइम मैनेजमेंट, फिटनेस पर ध्यान देने हेतु प्रेरित करें, जिससे पुलिसिंग में बेहतर परिणाम हासिल हो सकें। लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करें, सभी क्षेत्राधिकारी अपने–अपने सर्किल की विवेचनाओं की प्रभावी समीक्षा करें।

गैंगस्टर और गुंडा अधिनियम में अधिक से अधिक कार्यवाही करें। आदतन और पेशेवर अपराधियों का चिन्हीकरण कर कार्यवाही करें। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध एमवी एक्ट के अंतर्गत अधिक से अधिक चालानी कार्यवाही, तुलनात्मक आंकड़ों में बेहतर परिणाम दें।

शिकायती प्रार्थना पत्रों की गुणवत्ता के साथ जांच करें। पीड़ितों को न्याय दिलाना प्राथमिकता रहे। टालमटोली न की जाय। आगामी विंटर कार्निवल/पर्यटन सीजन के दृष्टिगत सभी संबंधित नैनीताल समेत अन्य पर्यटन स्थलों हेतु प्रभावी यातायात प्लान तैयार कर लें।

पर्यटकों और स्थानीय जनता के लिए सुगम यातायात व्यवस्था स्थापित करें। मासिक अपराध गोष्ठी में  प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी, हरबन्स सिंह एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल, नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी, दीपशिखा अग्रवाल सीओ लालकुआं, प्रमोद कुमार साह सीओ नैनीताल, सुमित पांडे सीओ भवाली, भगवत सिंह राणा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन समेत सभी थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी, यातायात व सीपीयू प्रभारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  परिवहन विभाग का ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान जारी, 53 वाहनों के चालान एवं 26 ई-रिक्शा सीज
error: Content is protected !!