ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हरिद्वार। बाइक कारोबारी की आईडी से बैंक कर्मचारी ने ग्राहकों के लोन के लाखों रुपये हड़प लिए। पुलिस ने बैंक कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।वरिष्ठ उप निरीक्षक को मामले की जांचसौंपी गई है।

गंगनहर कोतवाली को गणपति विहार कॉलोनी गणेशपुर निवासी विजयकुमार ने तहरीर देकर बताया कि वह बाइक सेल और प्रचेज का काम करते हैं।

जनवरी में बैंक कर्मचारी अभिषेक सिंघल की मदद से दुर्गा इंटरप्राइजेज के नाम से यूजर आईडी ली थी। इसके बाद उन्होंने अपने ग्राहकों का बैंक से लोन करने का काम शुरू कर दिया। इस बीच बैंक कर्मचारी ने उनकी आईडी से काफी लोगों का बैंक से लोन पास कर दिया। करीब 12 से 14 लाख रुपये का लोन पास किया गया।

इस बीच बैंक से बकाया और आरसी की जानकारी मिली। जब उन्होंने पता किया तो मामला धोखाधड़ी का निकला। विरोध करने पर अब बैंक कर्मचारी ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी है। वरिष्ठ उप निरीक्षक जहांगीर अली ने बताया कि आरोपी कर्मचारी अभिषेक सिंघल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें :  सर्दियों में क्यो बढ़ जाते हैं दिल के दौरे के मामले...जानते हैं डाक्टर की जुबानी

You missed

error: Content is protected !!