नैनीताल मेँ श्री राम लाला के बिराजमान होने से पहले सभी मंदिर बिजली की मलाओ से सजे
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल में पाषाण देवी मंदिर रंग बिरंगी लाइटों से रात के समय खूबसूरत दिखाई दे रहा है।
22 तारीख को अयोध्या में राम लला विराजमान होने जा रहे हैं और इसी उपलक्ष्य में नैना देवी व्यापार मंडल पूरे बाजार को रंग बिरंगी लाइटों से सजाएंगे और स्थानीय लोग अपने घरों को फूल और बिजली की मालाओ से सजाएंगे एक बार फिर नैनीताल शहर 22 तारीख को दिवाली जैसा सजेगा।
लोग इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। नंदा देवी मंदिर मेँ सुन्दरकांड का आयोजन भी किया जा रहा हैँ।
पूरी सरोवर नगरी नैनीताल खुशियाँ मनाएगा।सभी देवी देवता उन के साथ प्राण प्रतिष्ठा में खड़े होंगे