नैनीताल में डीएसए मैदान में खेली रही महिला फुटबॉल टूर्नामेंट में आज भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय व मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर के बीच पहला सेमीफइनल मुकाबला खेला गया
रोमंचित मुकाबले में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय ने जीत हासिल कर फाइनल मे प्रवेश किया
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। डी एस ए नैनीताल द्वारा आयोजित एवं भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल व कुमाऊं मंडल विकास निगम नैनीताल द्वारा प्रायोजित प्रथम अन्तर्विद्यालयी बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट में आज दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए।
प्रथम मैच भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल की रेड टीम और मोहनलाल साह बालिका विद्या मंदिर नैनीताल की टीम के मध्य खेला गया । इस मैच में दोनों टीमें बिना गोल किए बराबरी पर रही और कांटे का टक्कर का मुकाबला रहा।
पेनल्टी शूटआउट में दोनों टीमें फिर बराबर रही।
अंत में सडन डेथ से मैच का परिणाम निकला।
जिसमें तीन के मुकाबले चार गोल से भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय ने मुकाबला जीता।
जिसमें दोनों ही टीमों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया इसके साथ ही शहीद सैनिक विद्यालय के छात्र छात्राएं और मोहनलाल साह बालिका इंटर कॉलेज की छात्राएं अपने-अपने टीमों का उर्षा वर्धन करने के लिए पहुंचे।
सेमीफाइनल में दोनों ही टीमों का रोमांचित मुकाबला देखने को मिला।
प्रथम सेमी फाइनल में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड की प्रथम ब्लॉक प्रमुख धारी की शांति बिष्ट रही ।
जिन्होंने इस टूर्नामेंट को ऐतिहासिक और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत कदम बताया ।
उनके साथ उत्तराखंड सरकार में वन और ग्रामीण विकास विभाग के डायरेक्टर हरेंद्र सिंह बिष्ट उपस्थित रहे ।
दूसरे सेमीफाइनल मैच में ऑल सेंट्स कॉलेज ब्लू और आल सेन्टस कॉलेज व्हाइट के मध्य खेला गया ।
जिसमें ऑल सेंटस कॉलेज ब्लू की टीम ने शून्य के मुकाबले 7 गोल से मैच जीता ।
इसमें मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष व समाजसेवी कविता गंगोला रही ।
आज के मैच में रेवाड़ी मनोज बिष्ट गुड्डू भारत वीर अनिल रावत और जनक बिष्ट रहे।
डीसा महासचिव अनिल गाड़िया प्रधानाचार्य भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल के बिशन सिंह मेहता
डी एस ए के फुटबॉल सचिव पवन खड़ायत ।
संयुक्त सचिव भुवन बिष्ट वॉलीबॉल सचिव पंकज बरगली बास्केटबॉल सचिव हरीश जोशी भाजपा प्रतिनिधि संतोष ।
भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं आल सेंट्स कॉलेज के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे संचालन उद्घोषक नवीन पांडे ने किया ।