ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। 7 से 13 दिसम्बर तक मोसव बे दक्षिण अफ्रीका में संपन्न हुई मॉडर्न पेंटाथलॉन की विश्व चैम्पियनशिप प्रतियोगिता के बाईथले (दौड़ व तैराकी) और ट्राईथले(दौड़,तैराकी व शूटिंग) लेजर रन (दौड़ व शूटिंग) प्रतियोगिता में भार्गवी रावत ने तीनो प्रतियोगिताओं मे 3 कांस्य पदक प्राप्त किये है।

भार्गवी रावत वर्तमान में वुडलैंड सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी की कक्षा 9 की छात्रा है।

यह भी पढ़ें :  कुमाऊं में बढ़ते साइबर ठगी के मामले; हल्द्वानी में महिला को डिजिटल अरेस्ट कर लाखों रुपये की साइबर ठगी
error: Content is protected !!