ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी‌। 38 वे नेशनल गेम की पेंटाथलन की टीट्राथल प्रतियोगिता में भाग लेकर 4 मेडल प्राप्त किए।

भार्गवी रावत जो मूल रूप से रूपपुर रामनगर की रहने वाली है।

वर्तमान में हल्द्वानी गोविंदपुरम बिठोरिया नंबर एक निवासी हैं सागर किड्स केयर स्कूल में कक्षा 8 की छात्र हैं और उनकी माता जी आई सी मोती नगर में पिता जी आई सी बनभूलपुरा में कार्यरत हैं।

भार्गवी रावत ने व्यक्तिगत स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल तथा टीम इवेंट में सिल्वर मेडल लिया है ।

इन्होंने 4 प्रतियोगिता में भाग लेकर 4 मेडल प्राप्त कर लिए हैं।

जिसमे दो ब्रांज और दो सिल्वर मेडल है।

टीट्राथल एक कठिन प्रतियोगिता है जिसमें प्रतियोगी को स्विमिंग शूटिंग 3000 मीटर दौड़ और तलवारबाजी की प्रतियोगिता करनी होती है।

यह भी पढ़ें :  भीमताल : नौकुचियाताल से हवाई सेवा प्रारंभ
error: Content is protected !!