भीमताल। ओखलकांडा ब्लॉक की पतलिया निगलनी गांव निवासी 14 वर्षीय छात्रा का पेड़ पर लटका संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है।
मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेजा है। जहां फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
ओखलकांडा ब्लॉक की ग्राम पंचायत पतलिया निगलनी गांव निवासी 14 वर्षीय छात्रा शनिवार से लापता थी।
ग्रामीणों ने रविवार देर शाम छात्रा के शव को पेड़ पर लटका देख इसकी सूचना राजस्व पुलिस के दी. जिसके बाद मौके पर पटवारी जीवन मेहता मौके पर पहुंचे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेजा है।
पटवारी के मुताबिक प्रथम दृष्टि मामला आत्महत्या प्रतीत हो रहा है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।