ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

प्रशासन से छीडाखान मीडार हैड़ाखान पतलोट गौनरों पटरानी काठगोदाम को यथाशीघ्र ठीक करने की मांग 

भीमताल। पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरीश पनेरु ने मारचूला रामनगर सड़क दुघर्टना पर दुख व्यक्त करते हुए भगवान से प्रार्थना किई है कि परिवार जनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान दें।

छीड़ाकान मीडार मोटरमार्ग खस्ता हालत देखकर लगता है कि पिछले वर्षों में तीस से अधिक मौतें हो चुकी है लेकिन क्षेत्रीय विधायक द्वारा सात सालों से सड़क बनाने के नाम पर कुछ नहीं किया है।

जब भी जनता जागरूक हो कर आंदोलन करते हैं तभी विधायक आंदोलन तोड़ने के लिए तरह तरह भ्रामक प्रचार प्रसार कर जनता को गुमराह करते आए हैं ।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : विधायक सुमित हृदयेश ने जिला पंचायत अध्यक्षों को प्रशासक बनाने पर किये सवाल खड़े

पिछले वर्ष दस लोगों की मौत को एक वर्ष पुरे होने पर आयोजित श्रद्धांजलि श्रद्धा में इकट्ठा हुए ग्रामीण जनता का आक्रोश देखने को मिला ग्रामीण क्षेत्र की जनता ने कहा कि कमीशन खोरी के चक्कर में रोड़ नहीं बन रही है क्योंकि ठेकेदार से पहले बीस प्रतिशत कमीशन मांग जन-प्रतिनिधियों के द्वारा किई जा रही है लगातार है।

सड़क दुघर्टनाओं के लिए भ्रष्टाचारी तन्त्र जिम्मेदार है अगर भविष्य में कोई भी दुर्धटना होती है तो जिला प्रशासन क्षेत्रिय विधायक जिम्मेदार होंगे क्योंकि इससे पूर्व शासन प्रशासन विधायक सांसद को चेताने के बाद भी दुर्घटना दो बार हो चुकी है।

इसलिए तत्काल क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक किया जाए। छीडाखान मीडार हैड़ाखान पतलोट गौनरों पटरानी काठगोदाम हुई दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ आजतक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई।

यह एक सोचनिय विषय है दुर्घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारीयों पर आजतक कार्रवाई क्यों नहीं हुई इस मौके पर श्रेत्र के लोग पहुंचे सन्तोष आर्या खिमेश पनेरु पंकज परगांई विपिन पनेरू हरीश परगांई भुवन परगांई कमल शर्मा चन्दन महरा कैलाश पनेरु राकेश परगांई आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!