ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

पीने के पानी उपलब्ध कराने की माँग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता बृजवासी के नेतृत्व में पहुचें वार्डवासी जल संस्थान महाप्रबंधक कार्यालय

उपभोक्ताओं ने पानी न मिलने की शिकायत बारी-बारी से रखी कार्यालय प्रभारी प्रशासनिक अधिकारी प्रकाश चंद्र के पास और शीघ्र नियमित समय से पेयजल उपलब्ध कराने को कहाँ

भीमताल। नगर के वार्ड 2 रामनिवास नौकुचियाताल मुख्य सड़क के ऊपर-नीचे पिछले कई माह से लगातार जल संस्थान के उपभोक्ताओं के घरों में पानी न आने की समस्या बनी हुई हैं।

कई बार उपभोक्ताओं ने अपने-अपने स्तर से विभागीय अधिकारियों से पानी देने की मांग की किन्तु विभाग के अधिकारी, लाइन मैंन कोई उचित व्यवस्था नहीं बना सके लोग काफी परेशान थे।

जिसको लेकर क्षेत्रवासियों ने अपनी परेशानी नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी को बताई और विभाग के उच्च अधिकारियों से समस्या का समाधान करने के लिए गुजारिश की जिसके बाद बृजवासी के नेतृत्व में लोग महा प्रबंधक कार्यालय पहुंचे।

जहां उन्होंने कार्यालय प्रभारी प्रकाश चंद्र को ज्ञापन सौंपते अतिशीघ्र पेयजल भरपूर नियमित उपलब्ध कराने को कहाँ जिस पर प्रशानिक अधिकारी ने लाइन मैन को फोन करके झाड़ लगाई और प्रत्येक परिवार को समय से भरपूर पेयजल देने को कहां साथ ही ए.ई. डोबाल को फोन कर निर्देश दिए कि मौके पर जाकर लोगों की परेशानी हल करे और महा प्रबंधक कार्यालय को इस संबंध में रिपोर्ट दे।

कार्यालय प्रभारी प्रकाश चंद्र ने सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी सहित वार्ड वार्ड वासियों को पूर्ण विश्वास दिलाया कि आपकी माँग महाप्रबंधक सहित विभाग के अधिकारियों को हल करने हेतु पेश की जाएगी विभाग पूर्ण निष्ठा के साथ समस्या का समाधान करने के लिए कार्य करेगा।

माँग करने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी के साथ पवन कुमार, विनोद पाण्डेय, सतीश गंगोला, राजेश कुमार, कुलदीप आर्या, साजिद, विनोद कुमार, धनी राम, नवीन पंत, प्रेम नयाल, दिलीप सिंह आदि थे।

यह भी पढ़ें :  भीमताल : शिक्षामित्र के भरोसे चल रहा विद्यालय,शिक्षकों की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिला शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन
error: Content is protected !!