भीमताल। रामलीला मैदान के पास अंकित ग्वाल के बाइक संख्या यूके 07 BA 3499 यामाहा R15 मे में अचानक लगी आग बाइक चालक अंकित तुरंत तेजी से उतरा तभी अचानक बाइक में आग की लपटे आने लगी बाईपास में चल रहे सड़क के कार्य के कर्मचारियों व स्थानी लोगों ने बाइक पर पानी डाल व जेसीबी मशीन से मिट्टी डालकर आग पर काबू करने की कोशिश की ।
जिस कारण कुछ समय के लिए बाईपास में जाम भी लग गया फिलहाल आग लगने का कारण बाइक सवार को पता नहीं चल पाया है बाइक के ऊपर मिट्टी डालने के बावजूद भी आग रुकने का नाम नहीं ले रही है।
फिलहाल इस घटना मैं कोई हताहत नहीं हुआ। मौके में पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियो के द्वारा जलती हुई बाइक मे पाया काबू और एक बड़ा हादसा से होते-होते बचा।
इस दौरान दमकल विभाग के कर्मचारी अमरदीप सिंह मोहन सिंह किशोर कुमार आदि कर्मचारी उपस्थित थे।