एक मंदिर के पास की दीवार गिरने से करीब 9 बच्चो की मौत हो गई। 4 बच्चे घायल हालत गंभीर
मध्य प्रदेश के सागर में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 10 बजे भागवत कथा और शिवलिंग निर्माण का कार्यक्रम चल रहा था. बच्चे भी इस काम में जुटे थे. इसी बीच 50 साल पुरानी दीवार भरभरा कर गिर गई। CM नें मृतकों के परिजनों की मदद का ऐलान किया है
मध्य प्रदेश के सागर जिले के रविवार को बड़ा हादसा हुआ. शाहपुर इलाके एक मकान गिरा गया. हादसे में 9 बच्चों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक जर्जर मकान के नजदीक रुद्री निर्माण (शिवलिंग) का काम चल रहा था।
जो बच्चे रुद्री निर्माण कर रहे थे उन्हीं के ऊपर भर भराकर मकान गिर गया. हादसे की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई।
स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव मौके पर मौजूद हैं. फिलहाल बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सागर में हुए हादसे के बाद अब सरकार भी एक्शन मोड पर आ गई है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे के जांच के आदेश दे दिए हैं. इसके साथ ही 4 लाख के मुआवजे का ऐलान किया गया है. सीएम मोहन यादव ने कहा है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

