ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

मुख्यमंत्री उदयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना 2024 – 25 में ओखलकांडा ब्लॉक से 21 छात्र(10) छात्राएं(11) के अंतिम चयन तथा ग्रामसभा टांडा से सर्वाधिक चार छात्र-छात्राओं (सूरज सिंह बोहरा, पूजा परगाॅई, कोमल जो लगातार 3 बार से चयन )

 दिव्या का प्रथम बार चयन हुआ है। छात्र-छात्राओं के चयन पर ओखलकांडा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मदन परगाॅई ने सभी छात्र-छात्राओं को तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी।
मदन परगाॅई ने कहा कि यह छात्र-छात्राओं की मेहनत तथा उनके गुरुओं का मार्गदर्शन तथा उनके परिवार का सपोर्ट है, जिसके कारण बच्चे अपनी प्रतिभा दिखाकर सरकार की योजना का लाभ ले रहे हैं।
मदन परगाॅई ने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया, जिससे बच्चे खेल के लिए प्रेरित हो रहे हैं ।

यह भी पढ़ें :  आरक्षण पर असमंजस : उत्तराखंड निकाय चुनाव की तैयारियों में देरी
error: Content is protected !!