उधमसिंहनगर। उत्तराखंड में सीबीआई ने बड़ी कार्यवाही की है। सीजीएसटी के कैप्टन ने 10 हजार रुपये का रिश्वत लिते किया गिरफ्तार।
शिकायतकर्ता मुकेश कुमार निवासी रुद्रपुर उधमसिंहनगर ने सीजीएसटी के सीईओ से शिकायत की थी कि उनकी पत्नी सिग्नेचर इंटरनेशनल कार्पोरेशन नाम की फर्म का संचालन कर रहे हैं, वह प्लास्टिक के सामान का कारोबार करती हैं। ।। कुछ कंपनियों ने उनकी फर्म का नामोनिशान नंबर निलंबित कर दिया, जिससे उनका कारोबार बंद हो गया।
इस समस्या को लेकर वह 21 फरवरी को केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) के प्रशिक्षक योगेश अग्रवाल से मिले और समस्या बताई।
शिकायतकर्ता ने बताया कि कैप्टन ने 15 हजार रुपये की मांग की और कुछ डॉक्युमेंट भी मांगे।
धमकी दी कि अगर रिश्वत नहीं दी तो वह म्यूजिक नंबर हमेशा के लिए बंद कर देगा जिससे उनका बिजनेस चौपट हो जाएगा।
एक टीम स्टूडियो पर याचिका जांच के बाद सोमवार को सामुहिक टीम रुद्रपुर में छापेमारी की गई और आरोपियों को 10 हजार रुपए की रिश्वत देकर गिरफ्तार कर लिया गया। कैप्टन के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज किया गया है।