ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में आम आदमी पार्टी द्वारा शनिवार को मल्लीताल से तल्लीताल तक एक बाइक रैली का आयोजन किया गया।

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप दुमका ने बताया कि सदन में अमित शाह के बयान में बाबा भीमराव अंबेडकर का जो अपमान हुआ है उसकी प्रतिक्रिया के रूप में यह रैली निकाली गई।

उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि भाजपा वाले संभल जाए और किसी का भी अपमान करना छोड़ दें। साथ ही उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए निकाय चुनाव के मद्देनजर हम जनता के बीच में जा रहे हैं और पार्टी ने जो चुनाव से संबंधित 15 गारंटियां दी हैं उसका प्रचार प्रसार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी: चुनाव तैयारी में जुटा प्रशासन

उन्होंने कहा कि अपने प्रत्याशियों को हम खड़ा कर रहे हैं और चुनाव प्रचार को गति दे रहे हैं तथा आशा करते हैं कि हमें भी सफलता मिलेगी।

रैली के बाद विभिन्न वक्ताओं ने नगर की समस्याओं पर प्रकाश डाला और अपनी घोषणाओं के बारे में भी बताया।

इस दौरान विनोद कुमार, विक्रम सिंह, गौरव कुमार, महेश प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!