ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। राम मंदिर के उद्घाटन के मौके पर पूरा देश राममय में हो चुका है जगह-जगह शोभा यात्रा और भजन कीर्तन के माध्यम से लोगों में राम भक्त देखने को मिल रही है।

राम मंदिर के उद्घाटन से पूर्व हल्द्वानी में कई जगह पर शोभा यात्रा निकाली गई तो वही भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने दिए बांटकर लोगों से कर अपने घरों में दिए जलाने की अपील की।

भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज हल्द्वानी में स्टॉल के माध्यम से दिए बांटने का कार्यक्रम किया जहां लोगों को दिये बांटे, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कार्तिक हरबोला बताया कि भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो चुका है। कल भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है।

ऐसे में पूरे देश में उत्साह का माहौल है और ऐसा कई दशकों के बाद मौका आया है कि भगवान श्री राम को अपना भव्य मंदिर मिल गया है और देश के लिए सौभाग्य की बात है।

देशवासी एक बार फिर से भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर दीपावली मनाने जा रहा है और इस दीपावली को भव्य मनाने के लिए लोगों को दिए बनते जा रहे हैं।

जिससे कि लोग अधिक से अधिक संख्या में अपने घरों में दिए जलाकर इस शुभ अवसर पर भगवान श्री राम को याद कर सके.पूर्व दर्जा राज्य मंत्री प्रकाश हरबोला ने बताया कि उन्होंने राम मंदिर आंदोलन में बढ़चढ़ कर भाग लिया।

1990 और 1992 में राम मंदिर आंदोलन में भाग लेते हुए 23 दिन तक जेल भी गए और बाबरी मस्जिद ढांचा गिराने में अपना हम योगदान दिया। अब मौका आ गया है कि भगवान श्री राम का भव्य मंदिर तैयार हो गया है।

कल 22 जनवरी को भाग्य मंदिर में श्री राम विराजमान होंगे जो पूरे देश के लिए सौभाग्य की बात है भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोगों से अपील की है कि श्री रामलला मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर लोग अपने घरों को सजा कर दीपावली की तरह जश्न मनाएं।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल निवासी रईस अहमद कादरी बने ऑल इंडिया उलमा बोर्ड के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष
error: Content is protected !!