हल्द्वानी। उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। भाजपा, कांग्रेस समेत सभी सियासी दलों ने अपने अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी हैंं।
इसके लिए दावेदारों के पैनल तैयार किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में कुमाऊँ के प्रवेश द्वार हल्द्वानी की बात की जाए तो , निकाय चुनाव में अंतरिम आरक्षण जारी होने के बाद कुमाऊं के सबसे बड़ी नगर निगम में मेयर की सीट ओबीसी हो गई है।
लिहाजा अब बड़ी संख्या में मेयर की सीट में चुनाव लड़ने वाले दावेदारों की संख्या अचानक बढ़ गई है। आपको बता दे कि रोजाना कई नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुद को नगर निगम क्षेत्र में मेयर के पद का दावेदार बता रहे हैं।
जिसमें महिला पदाधिकारी और पुरुष पदाधिकारी सभी शामिल है। वहीं नगर निगम का ये चुनाव दिलचस्प होता हुआ नजर या रहा है ।
जहां काँग्रेस से काफी कम दावेदार सामने आए है , तो वहीं भाजपा के दावेदारों की फौज लग गई है।