रुद्रप्रयाग के घोलतीर में बड़ा हादसा हो गया ।
उफनती अलकनंदा नदी में बस समाने की सूचना,मची अफरातफरी, सुरक्षा एजेंसियां मौके पर मौजूद,अभी नहीं हो पाई प्रशासनिक पुष्टि।
रुद्रप्रयाग बसहदसे में एक महिला की मौत सात यात्री घायल
बस में 18 यात्री सवार होने की जानकारी।
राजस्थान से आ रही बसमे 18 यात्रियों के सवार होने की सूचना प्राप्त हो रही है।
रुद्रप्रयाग बस हादसे में 10 यात्री लापता
राहत व बचाव कार्य जारी
कई लोगों के डूबने की आशंका।

