भवाली बाजार में भीषण आग लगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाजार में 4 दुकाने आग की चपेट में आई है
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। भवाली बाजार में भीषण आग लगी है..बाजार में 4 दुकानों में आग लग गयी है और एक घर भी चपेट में आया है।
फिलहाल मौके पर बचाव और राहत का काम जारी है, आग भीषण होने के चले नैनीताल भीमताल से फायर टीमें बुला ली हैं तो वहीं हल्द्वानी से बी सम्पर्क किया जा रहा है।
आग से अब तक लाखों का नुकसान हो गया है और भी दुकानों को खतरा बना गया है