ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल के मॉलरोड के समीप बैंक हाउस के पीछे गोदाम में लगी आग, दमकल और स्थानीय लोगों की मदद से आग में पाया काबू

रिपोर्टर -गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। मॉलरोड समीप एक गोदाम में नशेड़ियों की ओर से बीड़ी सिगरेट जलाने के कारण आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार मॉलरोड एचडीएफसी बैंक के समीप एक गोदाम में शाम लगभग सात बजे अचानक आग लग गई। गोदाम में पुरानी लकड़ी रखी होने के चलते आग ने विकराल रूप ले लिया। आस पास के लोगों ने आग की लपटें देखी तो दमकल को सूचित किया।

सूचना के बाद पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया। गोदाम के केयर टेकर प्रमोद सुयाल ने बताया कि रोजाना यहां नशेड़ी बैठते हैं, नशेड़ियों की ओर ही बीड़ी सिगरेट जलाकर फेंकने से आग लगी होगी। ऐसी संभावना है।

बताया कि गोदाम हल्द्वानी फर्नीचर मार्ट का था। जिसमें पुरानी लकड़ी रखी थी। वहीं दमकल के हरनाम सिंह ने बताया कि गोदाम में पुरानी लकड़ी पड़ी होने के कारण आग धधक गई थी। आग पर फायर टेंडर की मदद से पानी डालकर आग बुझा दी गई है।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित होली में खूब उड़ा अबीर गुलाल सरोवर नगरी हुई रंगों से लाल
error: Content is protected !!