भीमताल, चाफी गुलदार ने युवती को बनाया अपना निवाला
रिपोर्ट – गुड्डू सिंह ठठोला
भीमताल। चाफी अल्चोना में गुलदार द्वारा बेटी निकिता शर्मा पुत्री विपिन चंद शर्मा को घर के पास अपना निवाला बना दिया जिसकी सूचना ग्राम प्रधान पूरन भट्ट द्वारा ब्लॉक प्रमुख को दी गई।
इस घटना पर ब्लॉक प्रमुख डॉक्टर हरीश ने अत्यंत दुख व्यक्त किया है प्रमुख द्धारा घटना की जानकारी जिलाधिकारी व वन विभाग को दी गई। प्रमुख द्वारा दुःख व्यक्त करते हुए कहा क्या वन विभाग के लिए इंसान से ज्यादा कीमत इस आदमखोर जानवर की है आखिर इस आदमखोर को पकड़ने के लिए क्यों हाथ खड़े किए है।
विकासखंड में एक के बाद एक तीसरी घटना होना चिंताजनक व बड़ी दुखद घटना है विभाग अब भी नहीं जाग रहा आदमखोर गुलदार को पकड़ने या आदमखोर घोषित कर मारने की माग की।
प्रमुख ने परिवार को मुआवजा देने देने के निर्देश दिए सभी छेत्र वासीयो से सावधानी बरतने की अपील की। प्रमुख ने कहा यदि सीघ्र आदमखोर गुलदार को नही पकड़ा या मारा नही गया तो विभाग व शासन के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी।
ग्राम प्रधान अल्चोना पूरन भट्ट द्वारा घटना पर अत्यंत दुख व्यक्त करते हुए विभाग को सीघ्र आदमखोर गुलदार को मारने या पकड़ने की माग की अन्यथा आंदोलन पर बैठने की चेतावनी दी।