ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हिट एंड रन केस के कानून को बताया “काला कानून” रोडवेज चालकों की हड़ताल शुरू

हल्द्वानी। हिट एंड रन केस के कानून में हुए बदलाव का विरोध हल्द्वानी में भी देखने को मिल रहा है रोडवेज चालकों की हड़ताल शुरू हो गई है। जिसके चलते रोडवेज बस स्टेशन में बड़ी संख्या में रोडवेज की बस खड़ी हैं।

उससे अधिक यात्रियों की संख्या देखने को मिल रही है, जो अपने गंतव्य को जाने के लिए काफी समय से बस का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन हड़ताल कब खत्म होगी उसके बारे में कोई भी ठीक तरह से नहीं बोल रहा।

यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई यात्री बीती रात से रोडवेज बस स्टेशन में बस का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अभी तक उनको बस नहीं मिली है, तो वहीं कुछ नौकरी-पेशा वाले लोग हैं, जो नए साल के मौके पर अपने घर हल्द्वानी आए थे और जिन्हें दिल्ली वापस जाना है।

लेकिन बसों की हड़ताल के चलते वह दिल्ली नहीं जा पा रहे हैं, तो वहीं प्राइवेट टैक्सी वाले मन मुताबिक रकम वसूल रहे हैं। ऐसे में आम यात्रियों को दिक्कतें हो रही हैं। साथ ही देश और विदेशी यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं यात्रियों का कहना है पूछताछ करने पर रोडवेज के अधिकारी बस चलने की बात कह रहे हैं पर बस कब चलेंगी इस बात से वह भी अंजान हैं। आपको बता दें कि हिट एंड रन कानून में हुए बदलाव का विरोध पूरे देश भर में चल रहा है।

ऐसे में हल्द्वानी रोडवेज बस स्टेशन में भी हड़ताल का अच्छा खासा असर देखने को मिल रहा है। वहीं सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और एआरटीओ ने मौके पर पहुंचने के बाद रोडवेज प्रशासन से वार्ता कर समाधान की तरफ कार्य करना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बयान कांग्रेस के पक्ष में माहौल

You missed

error: Content is protected !!