ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नरभक्षी बाघ को वन विभाग के द्वारा रेस्क्यू कर

पकड़ा ग्रामीणों ने ली राहत की सांस 

रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। भीमताल में आतंक का पर्याय बंद नरभक्षी बाघ को वन विभाग की रेस्क्यू ने रात के समय जंगलिया गांव की नौली से पड़ा कई दिनों की मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने इस बात को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू सेंटर रानी बाग भेज दिया है।

भीमताल और उसके आसपास के क्षेत्र में कई दिनों से नरभक्षी बाघ का आतंक था यहां पर अभी तक दो महिलाएं और एक युवती की बाघ द्वारा हत्या कर दी गई है जिसके बाद यहां के ग्रामीणों ने शव को रखकर प्रदर्शन भी किया था।

इसके बाद विभाग द्वारा यहां पर कई क्षेत्रों में पिंजरे लगाए गए थे लेकिन पिंजरे में यह बाघ कैद नहीं हो सका ।

वन विभाग की टीम ने रात के समय इस को घेर कर घेराबंदी कर ट्रेंकुलाइज किया। फिलहाल इस को रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया है लेकिन अभी जांच होनी बाकी है कि यह बाघ आदमखोर है कि नहीं।

यह भी पढ़ें :  सरोवर नगरी में धूमधाम से मनाया गया नैनीताल का 183वां जन्मदिन

You missed

error: Content is protected !!