ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले में आज दर्दनाक हादसा हुआ है। धारचूला-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में आज बुधवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।

इस हादसे में पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ सहित ग्रामीणों ने शवों को खाई से निकाला।

जानकारी के अनुसार ब‌ुधवार की सुबह धारचूला-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में एक कार अनियंत्रित होकर  गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में पिता-पुत्र हरीश कापड़ी पुत्र स्व केदारदत्त कापड़ी ,शुभम कापड़ी, पुत्र हरीश कापड़ी निवासी कनालीछीना, विकासखंड के सतगढ़ गांव और रोहित बोनाल निवासी धारचूला की दर्दनाक मौत हो गई।

पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ सहित ग्रामीणों ने शवों को खाई से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक ही परिवार के दो सदस्यों की दुर्घटना में मौत की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक है।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : नेशनल गेम्स के लिए शहर को साफ सुथरा रखना नगर निगम की जिम्मेदारी
error: Content is protected !!