ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

SDRF नैनीताल की त्वरित रेस्क्यू कार्रवाई — पंचवटी बैंड मल्ला रामगढ़ में वाहन दुर्घटनाग्रस्त 

रिपोर्टर  – गुड्डू सिंह ठठोला 

नैनीताल। रात्रि को SDRF पोस्ट नैनीताल के सब इंस्पेक्टर मनीष भाकुनी को जिला नियंत्रण कक्ष नैनीताल से सूचना प्राप्त हुई कि मल्ला रामगढ़ के पंचवटी बैंड में एक वाहन XUV 700 (UP 14 FK 1616) दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

सूचना प्राप्त होते ही SDRF टीम आवश्यक तत्काल घटनास्थल के हेतु रवाना हुई।

घटनास्थल पर पहुँचकर पाया गया कि वाहन में कुल 8 व्यक्ति सवार थे, जिनमें सभी घायल पाए है। SDRF टीम द्वारा सभी घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित रेस्क्यू कर एम्बुलेंस से रामगढ़ अस्पताल भेजा गया। 

घायलों के नाम इस प्रकार हैं—

1. निष्ठा, 14 वर्ष

2. शमा, 8 वर्ष

3. लवीया, 7 वर्ष

4. नितिन

5.सचिन (वाहन चालक — स्थिति गंभीर)

6.कंचन

7.रुचि, लगभग 35 वर्ष

यह भी पढ़ें :  आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकार का बड़ा तोहफा, खाते में आएंगे एक लाख रुपए, जानिए कब
error: Content is protected !!