ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य सडक सुरक्षा परिषद की बैठक ली।

आयुक्त दीपक रावत ने कैम्प कार्यालय से वीसी से प्रतिभाग किया। 

हल्द्वानी। समीक्षा में मुख्यमंत्री ने राज्य में होने वाली दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में क्रैश बैरियर व पैराफिट लगाने में देरी पर उन्होने लोनिवि को शीघ्र टेंडर कर कार्य प्रारम्भ कराने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा चारधाम यात्रा से पूर्व सभी व्यवस्थायेें सुनिश्चित की जांए। उन्होंने कहा कि सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य को ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि जनपद स्तरीय सडक सुरक्षा कमेटी सभी जनपद की सडकों की नियमित निरीक्षण करे। 

   उन्होंने कहा कि चालकों हेतु पर्यटन क्षेत्रों में (डोरमेट्री) बनाये जायेंगे। उन्होेंने कहा टूरिस्ट क्षेत्रों में चालकों को आराम हेतु यह अतिआवश्यकता है इसके लिए उन्होने पर्यटन क्षेत्रों में स्थानों का चिन्हिकरण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा सडक मार्गो के जितने भी प्रस्ताव भारत सरकार में जाते है।

उनकी मानिटरिंग अवश्य की जाए। उन्होंने कहा सडक सुरक्षा जागरूकता हेतु डिजीटल एवं सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा 18 वर्ष के बच्चों को लाईसेंस देने हेतु बच्चों के माता पिता की जवाबदेही सुनिश्चित की जाए।  

यह भी पढ़ें :  भीमताल: तीन दिन से लापता 14 वर्षीय छात्रा का पेड़ से लटका मिला शव
error: Content is protected !!