ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

कमिश्नर दीपक रावत की फेसबुक आईडी हैक,  अश्लील फोटो अपलोड की अपलोड 

रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला 

 आई.ए.एस.दीपक रावत की फेक फेसबुक आई.डी.बनाकर अश्लील फोटो अपलोड करने का एक मामला सामने आया है। आयुक्त आई.ए.एस.दीपक रावत ने कहा कि उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की है और पुलिस अपना काम कर रही है।

   ऊत्तराखण्ड के कुमाऊं क्षेत्र में आयुक्त पद पर तैनात(पोस्टेड)चर्चित आई.ए.एस.दीपक रावत की फर्जी(फेक)फेसबुक आई.डी.बनाकर किसी अज्ञात ने उसमें एक युवती की अश्लील फोटो अपलोड कर दी है।

फ़ोटो अपलोड होने के बाद सोशियल मीडिया जगत में हंगामा मच गया। अच्छे कड़क अधिकारी की छवि रखने वाले दीपक की आई.डी.से इस तरह का फोटो अपलोड होने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है।

दीपक रावत आई.ए.एस.ऑफिसर की आई.डी.से फ़ोटो को सार्वजनिक किया गया है।

आयुक्त ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी मिली और तत्काल पुलिस को सूचित किया गया। आगे का काम नैनीताल पुलिस कर रही है। बताया जा रहा है कि फ़ोटो गुरुवार को अपलोड की गई थी।

यह भी पढ़ें :  रानीखेत : सशस्त्र सीमा बल का 61 वां स्थापना दिवस मनाया गया धूमधाम से
error: Content is protected !!