ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। तहसील दिवस में आठ विभागों के अधिकारियों के नहीं पहुंचने से फरियादियों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया। लोगों में अधिकारियों की लापरवाही को लेकर गुस्सा दिखा। एसडीएम परितोष वर्मा ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है।

मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में सिंचाई, नलकूप, श्रम, पशुपालन, उद्यान, जिला उद्योग केन्द्र, जिला पंचायत व खनन विभाग के अधिकारी नहीं पहुंचे। इस वजह से कई लोगों की समस्याओं का मौके पर समाधान नहीं हो पाया।

पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी के नेतृत्व में पहुंचे वनभूलपुरा के लोगों ने गैस एजेंसी द्वारा गरीबों को उज्जवला कनेक्शन नहीं दिए जाने, विधवा, विकलांग व वृद्धावस्था पेंशन खातों में नहीं पहुंचने, इंदिरा नगर वार्ड नंबर-32 में खराब स्ट्रीट लाइट, सड़क पर गड्ढे और नालों की सफाई नहीं होने की शिकायत दर्ज कराई।

एसडीएम ने संबंधित विभागों को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। भगवती देवी, सुधा देवी, फिरदौस, शाहजहां, शहनाजजहां, यासमीनजहां भी मौजूद रही।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्रों ने जमकर काटा हंगामा, दी आत्मदाह की चेतावनी
error: Content is protected !!